Q. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?
Answer:
3.42 लाख वर्ग किमी
Notes: राजस्थान, भारत के पश्चिम छोर पर बसा हुआ है यह राज्य भारत में क्षेत्रफल के आधार पर प्रथम स्थान रखता है जो कि 3,42,239 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इस क्षेत्रफल के आधार पर यह राज्य भारत का लगभग 11% क्षेत्रफल को cover करता है। इन राज्य की पूर्व से पश्चिम की ओर 869 और उत्तर से दक्षिण 826 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है।