Q. मौर्य प्रशासन में निम्नलिखित में से किन्हें 'अमात्य' कहा जाता था? 1. सभी उच्च अधिकारी 2. सलाहकार 3. विभागों के कार्यकारी प्रमुख नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: अमात्य में सभी उच्च अधिकारी, सलाहकार और विभागों के कार्यकारी प्रमुख या मंत्री शामिल होते थे। राजा ने अपनी दैनिक प्रशासनिक मदद के लिए मंत्रिपरिषद भी नियुक्त की थी।