मृदुला साराभाई, सरला और अंबालाल साराभाई की बेटी थीं। अंबालाल साराभाई अहमदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति थे। मृदुला ने 1930 के नमक सत्याग्रह और 1938 के राजकोट सत्याग्रह में भाग लिया था। वे आज़ाद हिंद फौज के मुकदमों के दौरान भी सक्रिय रहीं। इसके अलावा उन्होंने भारत के विभाजन के समय सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की बहाली में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
This Question is Also Available in:
English