Q. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना ने नया नारा "डिवाइड एंड क्विट" दिया था? Answer:
कराची अधिवेशन 1943
Notes: मुस्लिम लीग का कराची अधिवेशन दिसंबर 1943 में हुआ था। इसमें पाकिस्तान की स्थापना की मांग वाला प्रस्ताव पेश किया गया और मोहम्मद अली जिन्ना ने नया नारा "डिवाइड एंड क्विट" दिया।