अम्लीय वर्षा के कारण संगमरमर का क्षरण
मार्बल कैंसर संगमरमर से बनी इमारतों और मूर्तियों का सल्फ्यूरिक और नाइट्रिक अम्ल की क्रिया से क्षरण होना है। वायु प्रदूषण में मौजूद SO2 और NO2 इन ढांचों पर जम जाते हैं। ये ऑक्साइड्स हवा में मौजूद नमी को सोखकर अम्ल में बदल जाते हैं जिससे संगमरमर का क्षरण होता है।
This Question is Also Available in:
English