Q. मंगोलों के जाने के बाद किस हिंदू शासक ने कश्मीर का सिंहासन हथिया लिया था? Answer:
रिंचन
Notes: मंगोल आक्रमणकारियों ने निर्दयता से अधिकांश कश्मीरी आबादी का कत्लेआम किया और हिंदू शासन की नींव हिला दी। जब आक्रमणकारी घाटी से चले गए तो लद्दाख के शाही परिवार के रिंचन ने, जो कश्मीर के हिंदू शासक सुहादेव के सेनापति थे, सिंहासन पर कब्जा कर लिया।