Q. भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) कौन सा संगठन जारी करता है? Answer:
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
Notes: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) जारी करता है। यह रिपोर्ट वन सर्वेक्षण ऑफ इंडिया (FSI) द्वारा प्रकाशित होती है, जो इस मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक संगठन है।