Q. भारत में पद पर रहते हुए हत्या किए जाने वाले एकमात्र वायसराय कौन थे? Answer:
लॉर्ड मेयो
Notes: लॉर्ड मेयो भारत में पद पर रहते हुए हत्या किए जाने वाले एकमात्र वायसराय थे। 1872 में निरीक्षण के लिए अंडमान द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर स्थित दंडित बस्ती का दौरा करते समय एक पठान कैदी ने उनकी हत्या कर दी थी।