Q. भारत में कौन सी नदी रिफ्ट वैली में बहती है? Answer:
नर्मदा
Notes: नर्मदा भारत की एकमात्र नदी है जो रिफ्ट वैली में बहती है। यह सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमालाओं के बीच पश्चिम की ओर प्रवाहित होती है। ताप्ती और माही नदियां भी रिफ्ट वैली से होकर बहती हैं, लेकिन वे अलग-अलग पर्वतमालाओं के बीच से गुजरती हैं।