Q. भारत में ‘करेवा’ नामक हिमनदीय स्थलखंड निम्नलिखित में से किस स्थान पर पाए जाते हैं? Answer:
झेलम घाटी
Notes: करेवा झीलों में जमा अवसाद (लेक्यूस्ट्राइन डिपॉज़िट) हैं जो कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग के भद्रवाह क्षेत्र में पाए जाते हैं जिसे झेलम घाटी भी कहा जाता है।