Q. भारत की पहली पूर्ण लंबाई की 'टॉकी' फिल्म कौन सी थी? Answer:
आलम आरा
Notes: आलम आरा (द ऑर्नामेंट ऑफ द वर्ल्ड) 1931 में अर्देशिर ईरानी द्वारा निर्देशित भारत की पहली टॉकी फिल्म थी। इसका प्रीमियर 14 मार्च 1931 को मुंबई के मेजेस्टिक सिनेमा में हुआ था। यह फिल्म इतनी लोकप्रिय थी कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की सहायता लेनी पड़ी।