Q. भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है? Answer:
माहे
Notes: माहे जिला पुडुचेरी केंद्रशासित प्रदेश के चार जिलों में से एक है। यह भारत का सबसे छोटा जिला है। इसका कुल क्षेत्रफल केरल राज्य के नॉर्थ मालाबार से घिरा हुआ है। तीन ओर कन्नूर जिला और एक ओर कोझीकोड जिला स्थित है।