राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास बनाया गया एक स्मारक है, जो सशस्त्र बलों के सम्मान में स्थापित किया गया है। इसमें 1947-48, 1961 (गोवा), 1962 (चीन), 1965, 1971, 1987 (सियाचिन), 1987-88 (श्रीलंका), 1999 (कारगिल) और ऑपरेशन रक्षक जैसी अन्य सैन्य कार्रवाइयों में शहीद हुए जवानों के नाम अंकित हैं।
This Question is Also Available in:
English