Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति का उपयोग इस प्रकार किया जाएगा कि वह संघ की कार्यकारी शक्ति के उपयोग में बाधा न डाले या उसे हानि न पहुंचाए? Answer:
अनुच्छेद 257
Notes: अनु.257 (1): प्रत्येक राज्य की कार्यकारी शक्ति का उपयोग इस प्रकार किया जाएगा कि वह संघ की कार्यकारी शक्ति के उपयोग में बाधा न डाले या उसे हानि न पहुंचाए और संघ की कार्यकारी शक्ति भारत सरकार को आवश्यक लगने वाले निर्देश देने तक विस्तारित होगी।