Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक 1885 ईस्वी में बॉम्बे में __ के नेतृत्व में हुई थी: Answer:
वूमेश चंद्र बनर्जी
Notes: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक 1885 में बॉम्बे में वूमेश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें 72 अंग्रेज़ी शिक्षित लोग शामिल हुए थे, जिनमें वकील, व्यापारी और ज़मींदार थे।