Q. फ्रांसीसियों ने अपनी पहली फैक्ट्री सूरत में स्थापित की थी और दूसरी फैक्ट्री _____ में स्थापित की थी: Answer:
मसूलिपटनम
Notes: फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 1664 में हुई थी। 1667 में फ्रांस्वा कैरॉन के नेतृत्व में एक अभियान भेजा गया, जिसने 1668 में सूरत पहुंचकर भारत में पहली फ्रांसीसी फैक्ट्री स्थापित की। 1669 में इस अभियान के सदस्य फारसी मूल के मारकारा ने मछलीपट्टनम, जिसे मसूलिपटनम भी कहा जाता है, में दूसरी फैक्ट्री स्थापित की।