Q. फेफड़े ____ के मुख्य अंग हैं: Answer:
श्वसन
Notes: फेफड़े मनुष्यों और कुछ अन्य जानवरों जैसे कुछ मछलियों और घोंघों के श्वसन के मुख्य अंग हैं। श्वसन तंत्र में इनका कार्य वायुमंडल से ऑक्सीजन लेकर रक्त प्रवाह में पहुंचाना और रक्त से कार्बन डाइऑक्साइड निकालकर वायुमंडल में छोड़ना होता है। यह प्रक्रिया गैस विनिमय कहलाती है।