Q. प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले जीवाणुओं को अनुवांशिक रूप से संशोधित कर विकसित किया गया कौन सा जीवाणु तेल रिसाव के उपचार में उपयोगी हो सकता है? Answer:
नाइट्रोसोमोनास
Notes: नाइट्रोसोमोनास छड़ी के आकार के कीमोऑटोट्रोफिक जीवाणुओं का एक वंश है। ये दुर्लभ जीवाणु अमोनिया को नाइट्राइट में ऑक्सीकृत करने की प्रक्रिया अपनाते हैं। औद्योगिक और सीवेज कचरे के उपचार तथा बायोरिमेडिएशन प्रक्रिया में ये उपयोगी होते हैं।