Q. प्रथम जैन परिषद निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित की गई थी? Answer:
पाटलिपुत्र
Notes: प्रथम जैन परिषद 310 ईसा पूर्व में पाटलिपुत्र में आयोजित की गई थी। इस परिषद में 12 अंगों का संकलन हुआ जो पूर्वों की जगह लेने के लिए था (दिगंबरों द्वारा अस्वीकृति)। स्थूलभद्र प्रथम परिषद के अध्यक्ष थे।