Q. पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत कौन सी है? Answer:
बहिर्मंडल
Notes: बहिर्मंडल पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत है। यह आयनमंडल से ऊपर लगभग 400 किमी की ऊंचाई से फैलती है। इस परत में वायु अत्यंत विरल होती है। यह परत सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में रहती है जिससे तापमान धीरे-धीरे बढ़ता है। यह परत अंतरिक्ष से मिलती है।