Q. पन्ना मीणा की बावड़ी कहाँ पर स्थित है?
Answer: आमेर
Notes: पन्ना मीणा की बावड़ी आमेर में स्थित है| पन्ना मीणा की बावड़ी अपनी अद्भुत आकार की सीढ़ियों, अष्टभुजा किनारों और बरामदों के लिए प्रसिद्ध है| आभानेरी की चाँद बावड़ी तथा हाड़ी रानी की बावड़ी के समान ही इसमें भी तीन तरफ सीढ़ियाँ है| इसके चारों किनारों पर छोटी-छोटी छतरियां और लघु देवालय है| इस बावड़ी के एक ओर जयगढ़ दुर्ग व दूसरी ओर पहाड़ों की नैसर्गिक सुन्दरता है|