Q. पत्तियों पर शिराओं के बीच मृत धब्बे किस कारण दिखाई देते हैं? Answer:
SO2 की चोट
Notes: सल्फर ऑक्साइड जैसे SO2 या SO3 के कारण होने वाली चोट में पत्तियों की शिराओं के बीच हल्के भूरे से लेकर सफेद रंग के मृत धब्बे दिखाई देते हैं। शिराओं के पास की बिना क्षति वाली ऊतक हरी बनी रहती है।