Q. निम्नलिखित में से कौन से नाटक भवभूति द्वारा लिखे गए थे? 1) मालतीमाधव, 2) महावीरचरित 3) उत्तररामचरित नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2 और 3
Notes: भवभूति भारत के 8वीं शताब्दी के विद्वान थे। उन्हें उनके नाटकों और कविताओं के लिए सराहा जाता है, जो मुख्यतः संस्कृत में लिखे गए हैं। उनके नाटक कालिदास के कार्यों के बराबर माने जाते हैं। भवभूति ने तीन नाटक लिखे: मालतीमाधव, महावीरचरित और उत्तररामचरित।