Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सूरत में स्थित है? Answer:
ताप्ती
Notes: ताप्ती नदी मध्य भारत में गोदावरी और नर्मदा नदियों के बीच बहती है। यह 724 किलोमीटर तक पश्चिम की ओर बहने के बाद खंभात की खाड़ी के जरिए अरब सागर में मिलती है। यह सूरत के किनारे से होकर गुजरती है।