Q. निम्नलिखित में से कौन सी चट्टानें प्राथमिक चट्टानें कहलाती हैं? Answer:
आग्नेय चट्टानें
Notes: सभी चट्टानें आग्नेय चट्टानों से बनी होती हैं जो गर्म पिघले हुए पदार्थ मैग्मा या लावा के ठंडा होकर ठोस बनने से बनती हैं। इसलिए आग्नेय चट्टानों को प्राथमिक या मूल चट्टानें भी कहा जाता है।