बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
बीआईएस की स्थापना 1930 में हुई थी। इसके गठन में प्रमुख भूमिका बैंक ऑफ इंग्लैंड के तत्कालीन गवर्नर मोंटेगु नॉर्मन और उनके जर्मन समकक्ष हjalmar Schacht ने निभाई, जो बाद में एडोल्फ हिटलर के वित्त मंत्री बने। इस बैंक की स्थापना का उद्देश्य प्रथम विश्व युद्ध के बाद वर्साय संधि के तहत जर्मनी पर लगाए गए पुनर्भुगतान को सुविधाजनक बनाना था। 1929 में यंग कमेटी ने इसकी जरूरत बताई और उसी वर्ष अगस्त में हेग में एक सम्मेलन में इसे मंजूरी दी गई। नवंबर में बाडेन बाडेन में इंटरनेशनल बैंकर्स कॉन्फ्रेंस में बैंक का चार्टर तैयार किया गया, जिसे 20 जनवरी 1930 को दूसरे हेग सम्मेलन में अपनाया गया।
This Question is Also Available in:
English