Q. निम्नलिखित में से कौन सा फराजी आंदोलन के उभरने का कारण था?
Answer: मुस्लिम किसानों के प्रति कंपनी की दमनकारी नीति
Notes: फराजी आंदोलन 1819 में पूर्वी बंगाल में हाजी शरियतुल्लाह के नेतृत्व में शुरू हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य गैर-इस्लामिक प्रथाओं को समाप्त कर इस्लामिक धार्मिक कर्तव्यों का पालन करना था। यह आंदोलन खासतौर पर किसानों के अधिकारों की रक्षा पर केंद्रित था।

This Question is Also Available in:

English
Question Source: 📚40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है। Download the app here.