Q. निम्नलिखित में से कौन सा कारक या कारक औद्योगिक स्थान को प्रभावित करते हैं?
सरकारी नीति
स्थलाकृति
जलवायु
कच्चा माल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही कूट चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: औद्योगिक स्थान को प्रभावित करने वाले कारकों को दो भागों में बांटा जा सकता है: - भौतिक कारक, जैसे स्थलाकृति, जलवायु, कच्चा माल आदि - मानव और आर्थिक कारक या संस्थागत कारक, जैसे सरकारी नीति और अन्य मानव कारक, जैसे किसी विशेष प्रकार की वस्तु की मांग