Q. निम्नलिखित में से कौन वॉरेन हेस्टिंग्स की गवर्नर जनरल परिषद के सदस्य थे? 1. जॉन क्लेवेरिंग 2. जॉर्ज मॉनसन 3. फिलिप फ्रांसिस 4. रिचर्ड बेयरवेल नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: वॉरेन हेस्टिंग्स को बंगाल का पहला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया था। उनकी परिषद में चार सदस्य थे – जॉन क्लेवेरिंग, जॉर्ज मॉनसन, फिलिप फ्रांसिस और रिचर्ड बेयरवेल। उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का था।