Q. निम्नलिखित में से कौन विजयनगर कला का श्रेष्ठ उदाहरण है? Answer:
हम्पी
Notes: हम्पी कर्नाटक राज्य का एक प्राचीन गाँव है। इसे विजयनगर साम्राज्य ने बसाया था। तुंगभद्रा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित 7वीं शताब्दी का हिंदू विरुपाक्ष मंदिर यहाँ बनाया गया था।