Q. निम्नलिखित में से कौन मोपला विद्रोह के नेता थे? 1. कलाथिंगल मम्मद 2. अली मुसलियार 3. सिथि कोया थंगल 4. कुन्हम्मद हाजी नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें: Answer:
1, 2, 3 और 4
Notes: मोपला विद्रोह 1921 में केरल में शुरू हुआ था। इसके नेता कलाथिंगल मम्मद, अली मुसलियार, सिथि कोया थंगल और कुन्हम्मद हाजी थे।