Q. निम्नलिखित में से कौन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ का नेता था? Answer:
जोसेफ स्टालिन
Notes: जोसेफ विसारियोनोविच स्टालिन एक जॉर्जियाई क्रांतिकारी और सोवियत नेता थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वे सोवियत संघ के प्रमुख थे। उनके नेतृत्व में सोवियत संघ एक कृषक समाज से बदलकर औद्योगिक और सैन्य महाशक्ति बन गया।