Q. निम्नलिखित में से किस हिंदू दर्शन प्रणाली पर शंकराचार्य ने 9वीं शताब्दी ईस्वी में भाष्य लिखा था? Answer:
उत्तरमीमांसा
Notes: उत्तर मीमांसा वेदांत है, जो सभी भारतीय दर्शनों में सबसे महत्वपूर्ण है। अन्य प्रणालियों की तुलना में इसका आगमन और विकास हाल का है, फिर भी यह भारत की सबसे प्रभावशाली पारंपरिक दार्शनिक प्रणाली है।