Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने कुतुबशाही वंश की स्थापना की थी? Answer:
कुली कुतुब शाह
Notes: कुतुबशाही वंश की स्थापना 1518 ईस्वी में सुल्तान कुली कुतुब शाह ने की थी। इसकी राजधानी गोलकुंडा, हैदराबाद थी। यह वंश 1687 ईस्वी तक गोलकुंडा सल्तनत पर शासन करता रहा, जब मुगल सम्राट औरंगजेब ने इसे अपने साम्राज्य में मिला लिया।