Q. निम्नलिखित में से किस वन में रोडोडेंड्रॉन पाए जाते हैं? Answer:
पर्वतीय आर्द्र समशीतोष्ण वन
Notes: रोडोडेंड्रॉन हीथ परिवार के 1024 प्रजातियों के वुडी पौधों का एक वंश है, जो या तो सदाबहार होते हैं या पर्णपाती, और मुख्य रूप से एशिया में पाए जाते हैं। ये आमतौर पर पर्वतीय आर्द्र समशीतोष्ण वनों में पाए जाते हैं।