Q. निम्नलिखित में से किस घटना से महात्मा गांधी का पहला आमरण अनशन जुड़ा है? Answer:
अहमदाबाद मिल हड़ताल
Notes: मार्च 1918 में गांधीजी के नेतृत्व में अहमदाबाद की कपड़ा मिलों में हड़ताल हुई। इसी दौरान 15 मार्च 1918 को उन्होंने अपने सत्रह आमरण अनशनों में पहला अनशन शुरू किया।