Q. निम्नलिखित में से किसे बौद्ध धर्म का विश्वकोश भी कहा जाता है? Answer:
महाविभाषा
Notes: अभिधर्म-महाविभाषा, जिसे महाविभाषा के नाम से भी जाना जाता है, सार्वास्तिवाद अभिधर्म पर एक वैशेषिक ग्रंथ है। इसे 656 से 659 ई. के बीच विद्वान-यात्री ह्वेनसांग और उनकी अनुवाद टीम द्वारा चीनी भाषा में अनुवादित किया गया था।