Q. निम्नलिखित में से किसने बांग्लादेश का राष्ट्रगान "अमर सोनार बांग्ला" लिखा था? Answer:
रवींद्रनाथ टैगोर
Notes: भारतीय राष्ट्रगान के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान "अमर सोनार बांग्ला" लिखा था। उन्होंने श्रीलंका के राष्ट्रगान "श्रीलंका माता" के बोल भी लिखे थे। टैगोर ने अपने शिष्य आनंद समरकोन के लिए बंगाली भाषा में "नामा नामा श्रीलंका माता" का संगीत और बोल तैयार किए थे।