IAEA और OECD के अनुसार भारत के पास दुनिया के थोरियम भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा हो सकता है। मौजूदा ज्ञात वैश्विक थोरियम भंडार में भारत की हिस्सेदारी 25-30% के बीच है, जो कुल 1160 हजार टन का एक बड़ा भाग है। भारत में थोरियम मुख्य रूप से केरल के समुद्री तटों की रेत में पाया जाता है।
This Question is Also Available in:
English