Q. दुनिया में थोरियम के सबसे बड़े भंडार किस देश में हैं? Answer:
भारत
Notes: IAEA और OECD के अनुसार भारत के पास दुनिया के थोरियम भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा हो सकता है। मौजूदा ज्ञात वैश्विक थोरियम भंडार में भारत की हिस्सेदारी 25-30% के बीच है, जो कुल 1160 हजार टन का एक बड़ा भाग है। भारत में थोरियम मुख्य रूप से केरल के समुद्री तटों की रेत में पाया जाता है।