Q. जाखम बांध किस राज्य में स्थित है? Answer:
राजस्थान
Notes: जाखम बांध राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित है। यह जाखम नदी पर बना है, जो छोटी सादड़ी उपखंड के जाखमिया गांव से निकलती है। बांध की कुल लंबाई 253 मीटर है, जिसमें से 90 मीटर का हिस्सा स्पिलवे के रूप में है।