Q. चुंबी घाटी चीन की सीमा किन दो देशों के साथ बनाती है? Answer:
भारत और भूटान
Notes: चुंबी घाटी चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में स्थित है। यह हिमालय के दक्षिणी भाग में है और भारत व भूटान की सीमा बनाती है। यह घाटी नाथू ला और जेलेप ला दर्रों के जरिए सिक्किम, भारत से जुड़ी हुई है।