Q. ग्रीन रिवोल्यूशन शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था? Answer:
विलियम गॉड
Notes: "ग्रीन रिवोल्यूशन" शब्द का सबसे पहले उपयोग 8 मार्च 1968 को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के प्रशासक विलियम एस. गॉड ने अपने भाषण में किया था। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के प्रसार को एक नई क्रांति की शुरुआत बताया था।