Q. क्षेत्र में आर्थिक एकीकरण के प्रयासों के अलावा, निम्नलिखित में से कौन सा अफ्रीकी संगठन राजनीतिक अशांति के समय संयुक्त सैन्य बल भेजकर शांति रक्षा बल के रूप में भी कार्य करता है? Answer:
Economic Community of West African States (ECOWAS)
Notes: ECOWAS पश्चिमी अफ्रीका के 15 सदस्य देशों का समुदाय है, जो न केवल आर्थिक एकीकरण बल्कि राजनीतिक अशांति के दौरान शांति बनाए रखने के लिए भी प्रयास करता है।