Q. कोस्टल ओशन मॉनिटरिंग और प्रिडिक्शन सिस्टम निम्नलिखित में से किस वर्ष लागू किया गया था? Answer:
1991
Notes: कोस्टल ओशन मॉनिटरिंग और प्रिडिक्शन सिस्टम (COMAPS), जिसे 1991 में लागू किया गया था, के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं: (i) भारत के तटीय जल में जल गुणवत्ता मापदंडों की निगरानी करना। (ii) समुद्री पर्यावरण में प्रदूषण का आकलन करना।