Q. 'केसरी' अख़बार की शुरुआत किसने की थी? Answer:
बाल गंगाधर तिलक
Notes: केसरी अख़बार की स्थापना 1881 में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे। तिलक ने मराठी में 'केसरी' और अंग्रेज़ी में 'मराठा' नाम से दो अख़बार चलाए।