Q.

किसी परमाणु का नाभिक निम्नलिखित में से किन कणों से बना होता है?


Answer: प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
Notes:

परमाणु पदार्थ की सबसे छोटी इकाई है, जो तीन उप-परमाणवीय कणों से मिलकर बनी होती है: प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन। प्रोटॉन और न्यूट्रॉन नाभिक का निर्माण करते हैं, जो घना और धनात्मक आवेशित होता है, जबकि ऋणात्मक आवेशित इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर इलेक्ट्रॉन बादल के रूप में स्थित होते हैं। परमाणु में एक धनात्मक आवेशित नाभिक होता है, जिसके चारों ओर एक या अधिक ऋणात्मक आवेशित इलेक्ट्रॉन होते हैं। नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या उसके चारों ओर मौजूद इलेक्ट्रॉनों के बराबर होती है, जिससे परमाणु का कुल आवेश तटस्थ रहता है (न्यूट्रॉन का कोई आवेश नहीं होता)। परमाणु का अधिकांश द्रव्यमान उसके नाभिक में केंद्रित होता है। एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन के सबसे हल्के नाभिक के द्रव्यमान का केवल 1/1836 भाग होता है। नाभिक भारी होने के बावजूद, पूरे परमाणु के आकार की तुलना में यह बहुत छोटा होता है।


This Question is Also Available in:

English