Q. कार्डमम हिल्स किस राज्य में स्थित हैं?
Answer: केरल
Notes: कार्डमम हिल्स या येला माला दक्षिण भारत की पर्वतमाला हैं। ये दक्षिणी पश्चिमी घाट का हिस्सा हैं और दक्षिण-पूर्व केरल व दक्षिण-पश्चिम तमिलनाडु में स्थित हैं। इन पहाड़ियों का नाम यहां उगाए जाने वाले इलायची मसाले से पड़ा है। पश्चिमी घाट और पेरियार सब-क्लस्टर, जिसमें कार्डमम हिल्स भी शामिल हैं, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं।

This Question is Also Available in:

English

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अद्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।