Q. कार्डमम हिल्स किस राज्य में स्थित हैं? Answer:
केरल
Notes: कार्डमम हिल्स या येला माला दक्षिण भारत की पर्वतमाला हैं। ये दक्षिणी पश्चिमी घाट का हिस्सा हैं और दक्षिण-पूर्व केरल व दक्षिण-पश्चिम तमिलनाडु में स्थित हैं। इन पहाड़ियों का नाम यहां उगाए जाने वाले इलायची मसाले से पड़ा है। पश्चिमी घाट और पेरियार सब-क्लस्टर, जिसमें कार्डमम हिल्स भी शामिल हैं, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं।