Q. कांग्रेस के किस अधिवेशन में दादाभाई नौरोजी ने घोषणा की थी कि स्वराज भारत के राजनीतिक प्रयासों का लक्ष्य है? Answer:
1906 का कलकत्ता अधिवेशन
Notes: दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में 1906 में कांग्रेस का कलकत्ता अधिवेशन हुआ। इसमें कांग्रेस ने बंगाल विभाजन, स्वशासन (स्वराज), स्वदेशी और बहिष्कार पर प्रस्ताव पारित किए। इस अधिवेशन में कांग्रेस ने स्वराज को भारतीय जनता का लक्ष्य घोषित किया।