Q. कर्नाटक पठार के उत्तरी ऊपरी भाग को इनमें से किस नाम से जाना जाता है? Answer:
मालनाड
Notes: कर्नाटक पठार के उत्तरी ऊपरी भाग को मालनाड कहा जाता है। कन्नड़ में मालनाड का अर्थ पहाड़ी क्षेत्र होता है। यह ग्रेनाइट और गनीस से बना है और घने जंगलों से ढका रहता है।