Q. ऑस्ट्रेलिया की सबसे लंबी नदी प्रणाली किससे बनी है? Answer:
डार्लिंग नदी
Notes: डार्लिंग नदी ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है। यह उत्तरी न्यू साउथ वेल्स से लेकर न्यू साउथ वेल्स के वेंटवर्थ में मरे नदी से मिलने तक 1472 किलोमीटर लंबी है। इसकी सबसे लंबी सहायक नदियों को मिलाकर कुल लंबाई 2844 किलोमीटर (1767 मील) होती है, जिससे यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे लंबी नदी प्रणाली बनती है।